काशीपुर, नवम्बर 28 -- बाजपुर, संवाददाता। नैनीताल रोड स्थित ग्राम नमूना में शुक्रवार को एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादस में ऑटो सड़क किनारे पलट गया। वहीं ऑटो में सवार एक गर्भवती महिला समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ग्राम भटपुरी से ऑटो में सवार होकर गर्भवती महिला सलोनी, सुरेश चंद, निशा, छोटे लाल, निहाल ओर ऑटो चालक विपिन बाजपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान एक कार ने अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो पलट गया। सड़क पर घायलों की चीख पुकार मच गई, जिन्हें आसपास के लोगों उप जिला चिकित्सालय में लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया। वहीं हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ...