काशीपुर, अक्टूबर 17 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत विकास समिति की बैठक हुई। बैठक में विकास कार्यों की आगामी कार्ययोजना तैयार करने के लिए विभिन्न सदस्यों द्वारा कुल 128 प्रस्ताव सम्मिलित किए गए। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सुखमन औलख ने की। खंड विकास अधिकारी शेखर जोशी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही की शुरुआत की। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गांवों की विभिन्न समस्याओं को रखा। बेरिया दौलत, शिवपुरी, महेशपुरा और हरसान में विद्युत पोलों की आवश्यकता व झूलते तारों को दुरुस्त कराने की मांग की गई। बीडीसी सुरेश सैनी ने महेशपुरा गांव में तालाब की चाहरदीवारी, बिजली के पोल और सड़क निर्माण की आवश्यकता बताई। वहीं, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा ने हरलालपुर स्कूल के प्रांगण से गुजर रही बिजली लाइन...