काशीपुर, अक्टूबर 11 -- बाजपुर। शनिवार को चीनी मिल गेस्ट हाउस में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी संयोजक खड़क सिंह चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान के उद्देश्यों, स्थानीय उद्यमियों के विकास, तथा जीएसटी के नए नियमों और अनुपालन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। चौहान ने कहा कि जब कार्यकर्ताओं को पूर्ण ज्ञान होगा, तभी वे इसे जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की प्रगति पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंजीत सिंह राजू, राजेश कुमार, बिट्टू चौहान, गौरव शर्मा, यशपाल राजहंस, अनंत जैन, मयंक पांडे...