काशीपुर, अप्रैल 27 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को गांव चकरपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसको गंभीर हालात में मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर शाम महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पति समेत ससुरालियों पर दहेज के लिये मृतका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। बरेली के थाना सुभाषनगर निवासी शिवम यादव पुत्र विनोद यादव ने रविवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन रजनी का विवाह 2019 में चकरपुर निवासी युवक से हुआ था जो बीएसएफ में तैनात है। बताया कि उसकी बहन की शनिवार को तबियत खराब हो गई जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। आरोप लगाया कि उसकी बहन को अकसर उसके ससुराली दहेज के लिये परेशान करते थे। ये भी आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ मारपीट भी की ...