काशीपुर, नवम्बर 1 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार देर रात ग्राम महेशपुरा में दोराहा चौकी के पास एक मकान में रहने वाले 19 वर्षीय सागर पुत्र नंदराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सागर का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम जिठनिया निवासी नंदराम ने बताया कि उनका पुत्र सागर पिछले दो महीने से महेशपुरा निवासी एक व्यक्ति के यहां आयुर्वेदिक दवाइयों का काम करता था और अपने मालिक के घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में रहता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे मालिक का फोन आया कि सागर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया ...