काशीपुर, मई 19 -- सोमवार दोपहर हाईवे पर ढाबे के बाहर मिली लाश बाजपुर, संवाददाता। नेशनल हाइवे 74 पर दोराहा चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और वह नेपाली मूल का 40 से 45 साल का व्यक्ति लग रहा है। दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने बताया कि सोमवार दोपहर को सूचना मिली कि हाईवे पर ढाबे के बाहर एक व्यक्ति अचेत पड़ा है। अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। बया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया कि हुलिये ओर पहनावे से मृतक नेपाली मूल का लग रहा है। मृतक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...