काशीपुर, फरवरी 23 -- बाजपुर, संवाददाता। संत निरंकारी मिशन से जुड़े सेवादल के लोगों ने रविवार को स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के तहत जल संरक्षण रैली निकाली। रैली का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने किया। रैली क्षेत्र के मुखी गुरदीप सिंह की अगुवाई में निकाली गई। पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि संत निरंकारी मिशन सेवा भावना और मानव कल्याण के उद्देश्य से काम करता है। गुरदीप सिंह ने बताया कि मिशन के चौथे गुरू बाबा हरदेव सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। इस मौके पर संचालक करनैल सिंह, सुनील कुमार, सर्वजीत ...