काशीपुर, अक्टूबर 8 -- बाजपुर। बुधवार को श्री गुरु रामदास साहिब का प्रकाश पर्व आस्था से मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब में सहज पाठ, सिमरन, कथा, शब्द कीर्तन और अरदास के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। केलाखेड़ा गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु रामदास साहिब के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष धार्मिक दीवान सजाए गए। इस दौरान वाहेगुरू सिमरन, सहज पाठ के भोग के उपरांत सजे धार्मिक दीवान में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई कुलदीप सिंह के रागी जत्थे और बच्चों ने शब्द कीर्तन कर गुरु महिमा का गुणगान किया। वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के उत्तराखंड प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह ने श्री गुरु रामदास साहिब की संपूर्ण जीवनी प्रकाश डालते हुए कथा की। इससे संगत गुरु भक्ति में लीन हो गई। अरदास के उपरांत संगत में गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया। यहां गुरुद्वारा प्रब...