काशीपुर, जून 5 -- बाजपुर, संवाददाता। क्षेत्र में अलग-अलग जगह विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। केलाखेड़ा में एसडीएम डा. अमृता शर्मा ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं महाविद्यालय की रेड क्रॉस यूनिट एवं गणित विभाग ने संगोष्ठी हुई। इसमें रेड क्रॉस यूनिट के संयोजक डॉक्टर सूरजपाल सिंह ने कहा कि हमें पर्यावरण को संरक्षित करना है नहीं तो आने वाला समय बहुत कठिनाइयों से भरा होगा। कार्यक्रम में कुछ स्वयंसेवियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। वहीं तहसीलदार अक्षय भट्ट ने बरहैनी इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया। भाजपा नेताओं ने भी पौधरोपण कर धरा को हरा भरा बनाये रखने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...