काशीपुर, जून 13 -- ग्राम तोता बेरिया में शुक्रवार को दो पक्षों में चल रही मारपीट में बीच बचाव के लिए पहुंचे तीन लोगों से मारपीट कर दी गई। गंभीर रूप से घायल हुए तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। गांव तोता बेरिया में पानी की टंकी पर काम करने वाले एक कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद को देख ग्राम तोता बेरिया निवासी रमेश पुत्र चरन सिंह अपने साथी बलजीत सिंह पुत्र बृजेंद्र सिंह और ग्राम थापक नगला निवासी अमनदीप पुत्र परमजीत सिंह के साथ बीच बचाव करने पहुंच गए। जहां दबंगों ने तीनों के साथ में मारपीट शुरू कर दी और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर स...