काशीपुर, जनवरी 30 -- बिजली का बिल जमा नहीं होने के कारण विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने घर का कनेक्शन काट दिया। आरोप है कि इससे नाराज एक व्यक्ति ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता और लाइनमैन को फोन पर गाली गलौज और देख लेने की धमकी दी। इसके बाद विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित को जल्द कार्रवाई का भी भरोसा दिया है। दोराहा स्थित विद्युत विभाग के उप संस्थान के अवर अभियंता प्रवीण प्रताप सिंह ने गुरूवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बेरिया रोड स्थित मेहता कॉलोनी में एक घर का करीब 14938 रुपये का बिजली का बिल बकाया था। इसके चलते विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा 29 जनवरी को घर का कनेक्शन काटा गया था। आरोप है कि विद्युत विभाग के लाइनमैन किशन ओर अवर अभियंता प्रवीण प्रताप...