काशीपुर, सितम्बर 18 -- बाजपुर, संवाददाता। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजस्थान निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई दो कारें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हनुमान सिंह गुज्जर उर्फ हन्नी पुत्र मंगतू राम गुज्जर निवासी बनावड़ एवं सतीश गुज्जर पुत्र भगवान सिंह गुज्जर निवासी हाडोली थाना मंडावर, जिला दोसा के रूप में हुई है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 10 सितंबर को बरहैनी निवासी संदीप कुमार की क्रेटा कार चोरी हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में छानबीन की। इसी दौरान गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यूपी के गढ़मुक्तेश्वर फ्लाईओवर के नीचे से चोरी की क्रेटा और एक स्वि...