काशीपुर, दिसम्बर 10 -- बाजपुर। श्रम विभाग को बुधवार को वर्कशॉप पर काम कर रहे एक नाबालिग को पकड़ कर उसे काउंसलिंग के लिए भेजा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोराहा रोड स्थित इरफान मारुति वर्कशॉप पर छापा मारा की। यहां एक नाबालिग काम करता पाया गया। नाबालिग को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। वर्कशॉप स्वामी से पूछताछ की जा रही है। टीम में पूजा सरकार, पूनम कैड़ा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...