काशीपुर, मई 13 -- बाजपुर, संवाददाता। अतिक्रमण की समस्या को सुलझाने के लिए मंगलवार को व्यापार मंडल के आह्वान पर श्री रामभवन धर्मशाला में व्यापारियों की बैठक हुई। व्यापारियों ने अपने बचाव को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में जुटे व्यापारियों ने पूरी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ बाईपास निर्माण के लिए संघर्ष करने का ऐलान करते हुए संघर्ष समिति का गठन किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया। बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहा कि पिछले दिनों नगर में मुख्यमार्ग सहित तमाम अन्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए लोनिवि ने लाल निशान लगाकर वर्षों से अपनी जीविका चला रहे मासूम व्यापारियों की रातों की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई का हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा। बाजपुर ...