काशीपुर, जून 2 -- सोमवार दोपहर को गांव बैंतखेड़ी में आरोपियों ने लड़की से भी की थी छेड़छाड़ बाजपुर, संवाददाता। बाग से लीची तोड़ने और वहां मौजूद लड़की से छेड़छाड़ के विरोध पर ग्राम बैंतखेड़ी में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हुई। विरोध् पर आरोपियों ने अपने साथियों को बुला लिया और ठेकेदार से मारपीट की। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। अभी तक किसी भी पक्ष ने किसी को भी तहरीर नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक पंचायत बैंतखेड़ी छोई रोड पर लीची का बाग है। सोमवार दोपहर को गांव बैंतखेड़ी के कुछ युवक लीची तोड़ने बाग पहुंचे। वहां उन्होंने बाग में मौजूद लड़की से छेड़छाड़ भी की। छेड़छाड़ का विरोध नरेश, प्रेम सिंह और इंद्रजीत ने किया तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। वहां पहुंचने के उन्होंने तीनों के साथ मारपीट की। जिसमें नरेश पुत्र नारायण निवासी बैंतखेड़ी, प्...