काशीपुर, दिसम्बर 30 -- बाजपुर, संवाददाता। पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर बीते सोमवार की देर रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हथियार तान दिए जिससे माहौल बिगड़ गया। सूचना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी है कि गांव विक्रमपुर निवासी संतोख सिंह मौली और टांडा अमीचंद निवासी कर्मजीत सिंह आपस में रिश्तेदार हैं। इन दोनों के बीच करीब 40 लाख रुपये के लेनदेन का पुराना विवाद है। आरोप है कि सोमवार की देर रात संतोख सिंह मौली और कर्मजीत सिंह दोनों के पक्ष ग्राम रेंहटा स्थित एक ढाबे के बाहर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हो गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने हथियार निकाल लिए जिससे माहौल बिगड़ गया। आसपास के ...