काशीपुर, सितम्बर 20 -- बाजपुर, संवाददाता। उप जिला चिकित्सालय में शनिवार को स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 2145 मरीजों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए अभियान के तहत शनिवार को आयोजित शिविर का उद्घाटन दर्जाधारी मनजीत सिंह राजू और पूर्व दर्जाधारी राजेश कुमार ने किया। दोनों ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया, जहां शौचालय की स्थिति खराब मिली। जिस पर मनजीत सिंह राजू ने अपने निजी खर्च से शौचालय ठीक कराने की घोषणा की। शिविर में सात दिव्यांगों को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से व्हीलचेयर भेंट की गईं। वहीं सीएमएस डॉ. पी.डी. गुप्ता ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, सर्जन, मानसिक रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, महिला व दंत...