काशीपुर, अक्टूबर 1 -- बाजपुर। बुधवार को सीएचसी बाजपुर में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ दर्जाधारी मनजीत सिंह राजू और भाजपा नेता राजेश कुमार ने किया। शिविर में पहुंचे 1604 मरीजों की जांच कर चिकित्सकों ने उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यहां एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह, डॉ. रशीदा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. पारुल, डॉ. विनय यादव, दलजीत सिंह गोराया, प्रकाश बचखेती, आशा वर्कर रीता कश्यप, कुलविंदर कौर, सरोज यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...