काशीपुर, जुलाई 2 -- बाजपुर। बुधवार को राज्य कर विभाग काशीपुर की ओर से जीएसटी पंजीयन के लिए विशेष अभियान के तहत बुधवार को शिविर लगाया गया। टीम ने व्यापार मंडल बाजपुर, टैक्स बार एसोशिएशन बाजपुर एवं व्यापारियों से चर्चा करते हुए विभाग में पंजीकरण से होने वाले लाभ बताए। बताया कि एक पैन नंबर पर 20 लाख रुपये से अधिक की आपूर्ति होने पर या किसी भी राशि की अंतर-प्रांतीय आपूर्ति करने पर पंजीकरण अनिवार्य है। यहां विनय कुमार ओझा, उपायुक्त अभिषेक सिंह हयांकी, सहायक आयुक्त पूरन चन्द्र जोशी, राज्य कर अधिकारी रमेश चन्द्र, मो. आरिफ, सत्यवान गर्ग, ललित कोछर, नवनीत गोयल, वैभव जिंदल, प्रवीण कुमार सक्सेना, अजय गर्ग आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...