काशीपुर, अगस्त 31 -- बाजपुर, संवाददाता। अनी मुडिया स्थित श्री धनलक्ष्मी राइस मिल में शनिवार देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मिल की दो दीवारों में सेंध लगाकर लाखों की नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी रविवार सुबह कर्मचारी प्रेम को हुई, जब उसने कार्यालय का दरवाजा खोला। उसने तुरंत मालिक ललित अग्रवाल को सूचना दी, जिसके बाद अग्रवाल मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र बेलवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। चोरों की हरकतें मिल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। ललित अग्रवाल ने बताया कि गल्ले में रखे करीब 2 लाख 20 हजार रुपये और एक संस्था के चंदे के बैग में रखी 65 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई है। बताया चोरों ने पहले टीन का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन असफल ...