काशीपुर, सितम्बर 10 -- बाजपुर। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में अनाज मंडी स्थित पंत पार्क में मनाई गई। एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा और समिति के पदाधिकारियों ने पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। किसान भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भजन और गीत प्रस्तुत किए। एसडीएम ने पंत जी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में दर्जाधारी मंजीत सिंह राजू, गौरव शर्मा, डॉ. नरेंद्र खत्री, सुरेश पांडे, तहसीलदार अक्षय भट्ट, समिति अध्यक्ष गोपाल कोछड़, सचिव बहादुर भंडारी, संयोजक कमल उपाध्याय, सह संयोजक भगवंत म्यान, कोषाध्यक्ष भुवन चन्द्र, पीडी ममगईं आदि मौजूद रहे। वहीं, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में भी पंत जी की जयंती मनाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...