काशीपुर, सितम्बर 6 -- बाजपुर। बीते शुक्रवार की देर रात मुडिया पिस्तौर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक जलसे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हज़रत मोहम्मद साहब के जीवन पर मुफ़्ती ज़ुल्फ़ेकार साहब ने प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। शायरे इस्लाम शोएब साहब ने मोहम्मद साहब की शान में नाते पड़ी जिस पर सब लोग झूम उठे। कारी अमीर अहमद साहब ने दुआ कराई। यहां इंतेज़ामिया कमेटी के ज़ैदी ख़ान, हाजी परवेज, अब्दुल नबी, कमर अली, जावेद अंसारी, बबली, डॉ़ मशरूर, अहमदउल्ल्हा, हामिद खॉ़, शन्नू खा, रफीक अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...