काशीपुर, जून 30 -- बाजपुर, संवाददाता। सर्पदंश का शिकार बनी महिला को समय से इलाज नहीं मिलने से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने समर्थकों के साथ सीएचसी परिसर में एक घंटे सांकेतिक धरना दिया और सीएमएस से सीएम को ज्ञापन भेजकर इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग की। सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ता सीएचसी पहुंचे। यहां पर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के बाहर दरी बिछाई और दोपहर 12 बजे सांकेतिक धरना शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने एक चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा राज में उपचार के अभाव मे...