काशीपुर, अगस्त 20 -- बाजपुर, संवाददाता। पीड़ित की मां ने एक महिला व उसके भांजे पर नाबालिग बेटी बेटी के साथ दुराचार करने तथा वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बेटी के गर्भवती होने पर इसका पता चला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को कोतवाली पहुंची एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पूर्व उसके गांव की निवासी एक महिला उसकी नाबालिग पुत्री को अपने साथ अपने घर ले गई। जहां महिला ने योजनाबद्ध तरीके से उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। आरोप है कि महिला के भांजे ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और आपत्तिजनक वीडियो अपने मोबाइल में बना ली। महिला ने आरोप लगाया इसके बाद उसकी बेटी गर्भवती हो गई। जब इसका विरोध करने के लिए महिला के घर पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमक...