काशीपुर, मार्च 6 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को रामनगर में विवाह समारोह में जा रहे एक परिवार पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसमें बुजुर्ग मां, बेटा और बहू घायल हो गए। वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने तीनों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां तीनों को उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बरेली निवासी 47 वर्ष के योगेश खंडूरी अपनी पत्नी 45 वर्ष की सुनीता खंडूरी तथा 72 वर्ष की बुजुर्ग मां विश्वेश्वरी देवी के साथ कार में सवार होकर रामनगर विवाह समारोह में जा रहा थे। बरहैनी से कुछ ही दूरी पर ये लोग कार से उतरे थे कि अचानक से इन तीनों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसमें ये तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। ये तीनों सड़क पर मधुमक्खियों से बुरी तरह से घिरे हुए थे कि वहां पहुंचे बाजपुर निवासी दिनेश कश्यप ने इन तीन...