काशीपुर, जून 13 -- उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना शुक्रवार को नगर पालिका परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सभागार में नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनके सामने आ रही परेशानियों को सुना और निकराकरण का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान स्वच्छता कर्मचारियों की समस्याओं, कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और पुनर्वास से संबंधित कई अहम निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने सफाई कर्मचारियों की भर्ती व कल्याण पर जोर दिया। उन्होने आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को पीएफ व ईएसआई जैसे लाभ देने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि सीवर व सैफ्टी टैंक का कार्य करने वाले कर्मियों का अनिवार्य पंजीकरण किया जाए । उन्होंने कहा कि नगर निकाय अधिकारी मृतक आश्रितों की न...