काशीपुर, मई 27 -- बाजपुर, संवाददाता। उत्तराखंड लेखपाल संघ के आह्वान पर मंगलवार को तहसील परिसर में राजस्व उप निरीक्षकों ने तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के तहत धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षकों ने अंश निर्धारण के कार्य के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। तहसील परिसर में उत्तराखंड लेखपाल संघ के आह्वान पर राजस्व उप निरीक्षक एकत्र हुए जहां राजस्व उप निरीक्षकों ने प्रदेश सरकार द्वारा 31 मई तक राजस्व उप निरीक्षकों से कराए जाने वाले अंश निर्धारण कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कार्य नहीं करने की बात कही। राजस्व उप निरीक्षकों ने कहा कि प्रत्येक राजस्व उप निरीक्षक को पांच गांव का कार्य दिया गया है लेकिन सरकार से समय सीमा बेहद कम दी गई है और किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई...