काशीपुर, फरवरी 17 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को कोतवाली में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर तीन लोगों पर बैंक लोन के नाम पर 7 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। ग्राम महेशपुरा निवासी राकेश पुत्र रामकिशन ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी तीन लोगों ने उसे बैंक से लोन दिलाने का भरोसा दिया था। जिसके बाद उक्त लोगों ने राकेश की अपनी पत्नी ज्योति के नाम पर रामराज रोड स्थित एक बैंक से 7 लाख 65 हजार रुपए का लोन पास करवा दिया। इस दौरान राकेश ने बताया कि उक्त लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए लोन की रकम बैंक से अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली जिसकी जगह उसे मात्र 35 हजार रुपए मिले हैं। इस दौरान पीड़ित ने उक्त तीनों लोगों पर यह भी आरोप लगाया कि जब उस...