काशीपुर, जुलाई 22 -- बाजपुर। लेवड़ा नदी के दो पुलों के स्थान पर अब दो स्पान पुलों के निर्माण की स्वीकृति सीएम पुष्कर धामी की ओर से मिल गई है। पुल निर्माण करने के लिए तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। नागरिकों ने सीएम धामी को धन्यवाद दिया। भाजपा नेता राजेश कुमार ने बताया कि लेवड़ा नदी की आने वाले बाढ़ के समाधान के लिए सीएम पुष्कर धामी ने इन दोनों पुलों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि बेरिया दौलत रोड और चकरपुर में पुलों को निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। शासन स्तर से पुल निर्माण के लिए करीब तीन करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृत की गई है। भाजपाईयों और नागरिकों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...