काशीपुर, जून 8 -- बाजपुर, संवाददाता। ग्राम महेशपुरा में अमृत सरोवर में गंदगी की शिकायत पर रविवार को बीडीओ शेखर जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत अमृत सरोवर की सफाई व अन्य कार्य कराने का भरोसा दिया। ग्राम महेशपुरा में लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण अमृत सरोवर में गंदगी का अंबार बना हुआ था जिसको लेकर बीते दिनों क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश ने उप जिलाधिकारी अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपा था और कार्रवाई की मांग की थी। वहीं उप जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को बीडीओ शेखर जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान शेखर जोशी ने बताया कि ग्रामीण कचरे को अमृत सरोवर में फेंक रहे हैं और लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी अमृत सरोवर में जा रहा है। उन्होंने बताया ...