काशीपुर, दिसम्बर 27 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को गांव बाजपुर में बिजली चोरी की चेकिंग को पहुंची यूपीसीएल की टीम का लोगों ने विरोध कर दिया। आरोप था कि टीम के ऊपर एक युवक ने पत्थर फेंका, जिसमें टीम का चालक घायल हो गया जिसके बाद टीम ने युवक को पकड़ लिया। विवाद इतना बड़ा कि लोगों ने टीम को घेर लिया। सूचना पर पहुंची दोराहा चौकी पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले गई। शनिवार को यूपीसीएल की टीम गांव बाजपुर पहुंची थी। आरोप है कि एक घर में जब टीम ने मीटर चेक किया तो वहां एक युवक ने शराब के नशे में टीम पर पत्थर फेंक कर मारा। ये पत्थर चालक को लगा जिससे वह मामूली घायल हो गया। इसके बाद नाराज हुई टीम ने इस युवक को पकड़ लिया। खींचतान में ये युवक बेहोश हो गया जिसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने विभाग की टीम को गांव में घेर लिया और हंगामा हो गया। ...