काशीपुर, अगस्त 4 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया एवं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों का हाल जाना साथ ही उन्हें राहत राशि के चेक बांटे। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा टीम से दवाएं भी बंटवाईं। बीते रविवार को पहाड़ों की बारिश से लेवड़ा नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिससे इंद्रा कॉलोनी, चकरपुर, पहाड़पुर, गुमसानी आदि क्षेत्रों में जलभराव हो गया था। इंद्रा कॉलोनी सबसे अधिक प्रभावित हुई थी। इसी को लेकर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और इंद्रा कॉलोनी के लोगों का हाल जाना। डीएम ने कहा कि बाढ़ की सूचना के तुरंत बाद एसडीएम, खाद्यान्न विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम को प्रभावित लोगों की मदद को भेजा गया था। कहा कि पीड़ितों को दोपहर का भोजन उ...