काशीपुर, अगस्त 4 -- बाजपुर, संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता एवं भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार बाजवा ने सोमवार को लोगों के साथ मिलकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुतले को जलाया। इन लोगों का कहना था कि बाजपुर में आने वाली बाढ़ के लिये कोई भाजपा और कोई कांग्रेस का नेता जिम्मेदारी नहीं ले रहा है ऐसे में जब ये जिम्मेदार नहीं हैं तो फिर इसके जिम्मेदार ट्रंप हैं। वहीं बाजवा के पुतला फूंके जाने से क्षेत्र में चर्चाऐं होतीं रहीं। सोमवार को काफी संख्या में लोग बाजवा के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पर जमा हुए थे। यहां पर इन लोगों ने ट्रंप मुर्दाबाद के नारे लगाये। जगतार बाजवा ने भाजपा व कांग्रेस के नेताओं पर व्यंग करते हुए कहा कि पूरा नगर और ग्रामीण क्षेत्र प्रतिवर्ष बाढ़ के पानी से परेशान होता है। लोगों का करोड़ों का नुकसान होता ...