काशीपुर, अगस्त 6 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया एवं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बाजपुर के चकरपुर, इंद्रा कॉलोनी व एडीएम पंकज उपाध्याय ने ग्राम झारखंडी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने लेवड़ा नदी में इन्द्रा कॉलोनी पुल के दोनों ओर तत्काल अस्थाई तटबंध बनाने के निर्देश दिए थे जिसका उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम, ईई सिंचाई को वर्षाकाल में नदी नालों पर पैनी नजर रखने व जलभराव प्रभावितों को भोजन पानी वितरित करने की बात कही। उन्होंने कॉलोनियों में भरा मलबा हटाने के निर्देश नगरपालिका को दिए। एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, ईई एके जौन, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, तहसीलदार अक्षय भट्ट, भाजपा नेता राजेश कुमार, गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...