काशीपुर, अप्रैल 14 -- बाजपुर, संवाददाता। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर सोमवार को नगर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए। नगर पालिका स्थित आंबेडकर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिसके बाद डॉ. आंबेडकर जयंती संयुक्त समारोह समिति की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई। वहीं अन्य राजनीतिक संगठनों ने भी बाबा साहेब की जयंती मनाई। बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती पर नगर पालिका स्थित आंबेडकर पार्क में सैकड़ों लोग पहुंचे। डा. आंबेडकर जयंती संयुक्त समारोह समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम को वक्ताओं ने संबोधित किया। इसके बाद इन्होंने एक विशाल शोभा यात्रा निकाली। ये शोभायात्रा आंबेडकर पार्क से शुरू होकर राजीव कालोनी से मेन रोड पहुंची यहां स...