काशीपुर, जून 28 -- बाजपुर। शनिवार को मुख्य बाजार में एक बाइक और साइकिल की भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सक ने घायलों का उपचार करने के बाद घर भेज दिया। संजय कॉलोनी निवासी राजकुमार पुत्र शिवप्रसाद साइकिल से चाय लेने के लिए बाजार आया था कि उत्तर प्रदेश के धामपुर से भवाली जा रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दिवेश शर्मा पुत्र मुकेश कुमार, रितेश पुत्र राजीव कुमार और साइकिल सवार राजकुमार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...