काशीपुर, सितम्बर 18 -- बाजपुर। बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार शाम दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर एक-दूसरे पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों से दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेरिया दौलत रोड स्थित मेहता फार्म निवासी ममता ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी अन्नया यादव घर के पीछे बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान पड़ोसी की बेटी खुशी ने उसकी बेटी को बिना वजह पीटा। जब वह पूछताछ के लिए पड़ोसी के घर गई तो आरोपियों ने उसे घेरकर घर के अंदर ले जाकर पीटा और बदसलूकी करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। शोर मचने पर उसका बेटा और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ममता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है। उधर, मेहता फार्म निवासी शशि ने पुलिस को ...