काशीपुर, नवम्बर 25 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को कोतवाल नरेश चौहान ने नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों का चालान किए। इस दौरान कोतवाल ने व्यापारियों से दोबारा अतिक्रमण न करने की अपील की। कहा कि यदि भविष्य में दोबारा व्यापारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया तो सामान जब्त करने के साथ-साथ भारी जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं इसके अलावा पुलिस ने दोराहा बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 170 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 29 वाहनों के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...