काशीपुर, अगस्त 16 -- बाजपुर। नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पड़ोसी पर उसकी 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि बीते 13 अगस्त को एक क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी 14 वर्षीय बेटी को किसी बहाने अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे कमरे में बंद कर दिया। बताया कि पड़ोस की ही एक महिला ने कमरा खोलकर उसकी बेटी को बाहर निकाला और घटना की जानकारी दी। कोतवाल ने बताया कि मां की तहरीर पर सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...