काशीपुर, सितम्बर 20 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को मिनी स्टेडियम में प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। चार न्याय पंचायतों से चयनित लगभग 300 बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दर्जाधारी मंजीत सिंह राजू और पूर्व दर्जाधारी राजेश कुमार ने किया। ब्लॉक खेल समन्वयक डोरी लाल एवं सह समन्वयक पवन कुमार राणा की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित की गई। संचालन महेंद्र सिंह यादव एवं प्रभु दयाल ममगई ने किया। 50 मीटर दौड़ में आहिल और कु पारुल, 100 मीटर दौड़ में आहिल और कु गौरी, 200 मीटर दौड़ में आदर्श और कु पारुल, 400 मीटर दौड़ में प्रिंस और कु गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में हेमराज और कु रेखा विजेता रहे। खो-खो बालक वर्ग में न्याय पंचायत सरकरा और बालिका वर्ग में ब...