काशीपुर, नवम्बर 14 -- बाजपुर। बाजपुर पुलिस ने शुक्रवार को एसएसपी के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने मुड़िया कला, मुड़िया पिस्तौर, नगर पालिका के नजदीक संचालित सी एस सी सेंटरों पर जाकर सत्यापन किया। सीओ विभन सैनी के नेतृत्व में टीम ने सेंटरों का बारीकी से निरीक्षण किया व यहां बनाये जा रहे दस्तावेजों को चेक किया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि पुलिस ने सीएससी सेंटरों को चेक किया है और उन्हें चलाने वाले संचालकों को हिदायत दी गई है। टीम में एसएसआई जसविंदर सिंह, उप निरीक्षक धीरेन्द्र परिहार, सुरेंद्र कंबोज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...