काशीपुर, नवम्बर 12 -- बाजपुर। दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट को बुधवार की देर शाम सीओ विभव सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने एक फ्लैग मार्च निकाला। ये फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर मुंडिया पिस्तौर तिराहे तक निकाला गया। सीओ ने कहा कि सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट है। जिसको देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ये फ्लैग मार्च निकाला गया है। यहां केलाखेड़ा एसओ धर्मवीर सोलंकी, एसएसआई जसविंदर सिंह, बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल, बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा, सुनील कुमार, देवेंद्र मनराल आदि अनेकों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...