काशीपुर, फरवरी 16 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार की देर रात ग्राम मुंडिया कला में पुराने जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र में मारपीट हो गई। इसमें पिता पुत्र समेत चार लोग घायल हो गये। इसके बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम मुंडिया कला निवासी दिनेश शर्मा ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शनिवार देर रात खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था कि उसके पिता ओमप्रकाश शर्मा और भतीजे ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि जब उसका पुत्र राज शर्मा और पत्नी निधि शर्मा उसे बचाने के लिए पहुंचे तो उसके पिता और भतीजे ने उनके साथ भी मारपीट की जिसमें तीनों लोग घायल हुए हैं। इस दौरान दिनेश शर्मा ने यह भी बताया कि ...