काशीपुर, अगस्त 20 -- बाजपुर, संवाददाता। कांग्रेस में नेताओं के बीच चली आ रही नाराजगी अब धरातल पर नजर आने लगी है। बुधवार को कांग्रेस के पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते और ब्लॉक प्रमुख पति जोरावर भुल्लर ने नगर पालिका सभागार में संयुक्त प्रेस कर अपनी ही पार्टी के दिग्गज पर भितरघात कर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस हाईकमान से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ने दिग्गज नेता का नाम न लेते हुए कहा कि जब पालिका का चुनाव हुआ तब ये लोग कांग्रेस के विरोध में खुलकर एक निर्दलीय को चुनाव लड़ाने लगे। कहा कि जब ब्लॉक प्रमुख चुनाव हुआ और कांग्रेस हाईकमान ने जोरावर भुल्लर की पत्नी सुखमन कौर को प्रत्याशी बनाया तब इन्होंने खिलाफत की। ऐसे में पार्टी को इन नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं ब्लॉक प्रमुख पति जोरावर भुल्ल...