काशीपुर, अप्रैल 27 -- बाजपुर, संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को वार्ड 12 भौना कॉलोनी में पाकिस्तान का पुतला जमींदोज कर दिया। साथ ही आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेता गौरव शर्मा के नेतृत्व में लोग एकजुट हुए। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले पर आक्रोश व्यक्त किया और आतंकवाद के पुतले को जमीन में गाड़ दिया। गौरव शर्मा ने कहा कि आतंकी हमले में नाम पूछ कर हत्या की गई है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दी है। इसी के चलते आतंकवाद के पुतले को फूंकने की जगह उसे मिट्टी में दफनाया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले से लोगों में आक्रोश है जिसका बदला सरकार जरूर लेगी। यहां गौरव शर्मा, रामकिशन, हरीश वर्मा, धर्मेंद्र यादव, विजय तिवारी, रा...