काशीपुर, नवम्बर 13 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को लोनिवि सहायक अभियंता नेहा शर्मा राजस्व, पुलिस टीम के साथ ग्राम केशोवाला स्थित यूट्यूबर विमल भारती के आवास पर पहुंची। टीम ने अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई का यूट्यूबर ने विरोध कर दिया। इस पर एई की तहरीर पर यूट्यूबर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। यूट्यूबर पर कार्रवाई से बाजपुर के कुछ पत्रकार एकजुट हो गए और उन्होंने कोतवाली में जाकर रोष जता मुकदमा खारिज करने की मांग की। पत्रकारों ने कोतवाल, सीओ और एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन पर विमल भारती को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। कार्रवाई वापस न होने पर शुक्रवार को कोतवाली गेट धरना देने की चेतावनी दी है। वहीं सीओ विभव...