काशीपुर, जून 19 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद के तत्वावधान में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर लगाया गया। आदर्श कन्या इंटर कॉलेज परिसर में शिविर का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र खत्री, पूर्व दर्जाधारी राजेश कुमार, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. सुरेंद्र जैन, भाविप के अध्यक्ष सीए संजीव कश्यप, कुलदीप चौधरी, चंचल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के पहले दिन योग शिक्षक कुलदीप चौधरी और चंचल चौधरी के निर्देशन में वरिष्ठ योग साधक साधिकाओं के साथ शिविर के प्रतिभागियों ने मोटापे को कम करने के लिए योगासन किए। काशीपुर से महिला पतंजलि योग समिति की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या कमला रिखाड़ी और जिला प्रभारी कुसुम शर्मा के नेतृत्व में आयीं वरिष्ठ नागरिकों ने सं...