काशीपुर, फरवरी 27 -- बाजपुर, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ग्राम सभा मोहली जंगल में स्थित शिव मंदिर में विधायक निधि से 6 लाख रुपए की लागत से कराए गए निर्माण कार्य का गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर समिति द्वारा कराए गए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। यहां नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से वह विधानसभा में आये हैं तब से लेकर आज तक उन्होंने कभी भी भेदभाव नहीं किया। उन्होंने हमेशा विकास को तरजीह दी। उन्होंने कहा लोगों की समस्या को सुना साथ ही कहा कि वह जनता की समस्याओं को दूर करने के लिये ही उनके बीच आये हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र उनका घर है और जनता उनका परिवार है। यहां डीके जोशी, रमेश राजपूत, भगवान दास, वेद प्रकाश, कमल किशोर, हरिप्रकाश, धर्मपाल, सुरेश पांडे, पूरन बिष्ट, नितिन बिष्ट, विक्रमजीत सिंह, हरबंस सिं...