काशीपुर, नवम्बर 11 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक यशपाल आर्य बाजपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना। कई समस्याओं का समाधान मौके पर करा दिया। ग्राम सभा गोबरा दाबका पार पहुंचने पर समस्त ग्राम वासियों ने नेता प्रतिपक्ष का जोरदार स्वागत किया। यहां उन्होंने गोबरा में गुरुद्वारे के लिए 6 लाख, राजपूत बस्ती में मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 7 लाख, ग्राम सभा टांडा अमीचंद में पुलिया, मंदिर के सौंदर्य करण के लिए डेढ़ लाख, 10 सोलर लाइट देने की घोषणा की। वहीं नगर पालिका बांके नगर वार्ड नंबर 1 में पाइपलाइन जिसकी लागत 6.89 रुपये की लागत से शिलान्यास एवं बालाजी घाटे मंदिर के लेंटर का सौंदर्यीकरण निर्माण का 5 लाख रुपये की धनराशि का शिलान्यास किया। पेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज तक जिस जनता ने उन...