काशीपुर, सितम्बर 30 -- बाजपुर। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे। यहां उन्होंने कुल 2 करोड़ की लागत से निर्मित तीन बहुउद्देशीय भवनों और पैदल मार्गों का शिलान्यास किए। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने ग्रामसभा सिंहाली, भीकमपुरी और महोली चैन तीनों ग्राम सभा में 60-60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय भवन का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...